कुकिंग प्रतियोगिता के विजेता

कुकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला मेडल


महासमुंद। संकुल केंद्र तुमगांव में संकुल स्तरीय रसोईया कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संकुल अंतर्गत विद्यालयों से रसोइयों ने शामिल होकर अपनी पाक कला का जौहर दिखाया। इस अवसर पर निर्णायक के रूप में श्रीमती सीमा चंद्राकर और खेमिन साहू उपस्थित रहे। जिसमें मीना कोसले प्रथम, रेवती द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हे कुकिंग एप्रोन, मेडल और उपहार दिया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को मेडल और उपहार देकर सम्मान किया गया। प्रतिभागियों को मध्यान्ह भोजन अंतर्गत 6 दिवस के मेनू अनुसार अपनी पसंद से पकवान तैयार करने कहा गया, जिनमें स्वाद ,स्वच्छता, सजावट और प्रस्तुतीकरण पर अंक संकूला स्तरीय रसोईया काका निर्धारित किए गए प्रतियोगिता में मिडिल स्कूल खैरझिटी से गीतू बाई, प्राथमिक शाला कौवाझर से चमेली बाई, मिडिल और प्राथमिक स्कूल मालीडीह से लीलाबाई यादव और सुनीता नेताम, प्राथमिक शाला गुडरूडीह से बालमती, मिडिल स्कूल तुमगांव से मोतीराम, मिडिल स्कूल कन्या शाता तुमगांव से मीरा यादव, पब्लिक तुमगांव स्कूल से कुंती साहू, प्राथमिक शाला कन्या तुमगांव से साधना तांडेकर, मिडिल और प्राथमिक स्कूल बेलटुकरी से सोमबती पटेल और पूर्णिमा साहू, प्राथमिक शाला भाटापारा से मीना कोसले, मिडिल स्कूल परसाडीह से भामसी, प्राथमिक शाला बालक तुमगांव से रेवती ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिए। सभी प्रतिभागियों ने चावल, दाल, सब्जियां, खीर, पूरी, सलाद, आचार को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक आशीष साहू ने सभी रसोइया से रसोईयों को स्वच्छ रखने, भोजन स्वच्छता से पकाने तथा पोषण युक्त मीनू अनुसार भोजन देने की बात कही। इस अवसर पर संकुल के प्रभारी बसंत आवडे, गिरधर यादव, सुनिधि कुर्रे, गोवर्धन ध्रुव, करुणा ठाकुर, कर्मता भांडेकर, संगीता रात्रे, सोमेश दीवान, ज्योति नेताम, आरती चंद्राकर, विजय साहू, रेणु ध्रुव, उर्मिला यादव, नंदनी साहू, नीलिमा कुर्रे सहित रसोइया उपस्थिति रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी ब्लॉक स्तर पर संकुल का प्रतिनिधित्व करेंगे।



gnihm 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...