1 दिन के अंदर 95

1 दिन के अंदर 95 प्रतिशत प्रतिमाओं का विसर्जन


शहर में इस वर्ष विराजित 95 प्रतिशत गणेश प्रतिमाओ को पुलिस ने एक ही दिन में विसर्जित करवा दिया। ऐसा शहर में पहली बार हुआ है जब पुलिस ने कोई निर्देश दिया और कठोरता से आगे रहकर उसका पालन भी करवायाइस बार प्रतिमाओं के विसर्जन की इस व्यवस्था से पुलिस की शहर वासियों ने सराहना की है वहीं एक दिन विसर्जन से कहीं कोई विवाद की खबर भी नहीं आई। बीते दिनो 6 सितंबर को थाना प्रभारी आरएस चौहान ने सिटी थाने में गणेश प्रतिमा स्थापना समितियो की बैठक लेकर उन्हें 12 सितंबर को केवल एक दिन में सभी गणेश प्रतिमाओ को ढोल-बाजे एवं साजो-सज्जा के साथ विसर्जित करने की बात कही थी, वहीं 12 सितंबर के बाद किसी भी तरह का कोई चल समारोह निकाले बिना प्रतिमाओ के विसर्जन का निर्देश भी दिया था। थाना प्रभारी के निर्देश को मानकर शहर की लगभग 95 प्रतिशत समितियो ने इस बार 12 सितंबर गुरूवार को ही चल समारोह के साथ श्री गणेश को विदाई दी। शुक्रवार को केवल न्यास कॉलोनी एवं 9वी लाइन की दो गणेश प्रतिमाओ का ही विसर्जन बाकी रहा था। दोनों ही जगह पुलिस ने पहुंचकर समितियो को किसी भी भी प्रकार का चल समारोह एवं ढोल- बाजे बजाने की साफ तौर पर मनाही कर दी। जिसके बाद दोनो समितियों ने शांति पूर्वक प्रतिमाओं को ले जाकर विसर्जित किया। दिन विसर्जन की परंपरा होशंगाबाद जिले के ही पिपरिया में प्रतिमाओं के विसर्जन की एक विशेष परंपरा बनी हुई है। वहां के गणेशोत्सव एवं नवरात्र में विराजित प्रतिमाओं को समितियां एक ही दिन में भव्य चल समारोह निकालकर विसर्जित करने जाती है। जिसे देखने बडी संख्या में लोग भी आते है। इटारसी में भी अगर इस तरह की व्यवस्था प्रारंभ हो जाती है तो यhप्रशासन एवं आमजनो के लिए सुविधादायक साबित होगी। 



news18


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...