ड्यूक भारत में 23 सितंबर को होगी लॉन्च

केटीएम 790 ड्यूक भारत में 23 सितंबर को होगी लॉन्च, कीमत 8 लाख


भारत में केटीएम 790 ड्यूक बाइक 23 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है। इस बाइक का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। केटीएम इंडिया ने लॉन्चिंग को लेकर पुष्टि की है, जिसके साथ कंपनी परफॉर्मेंस बाइक सेगमेंट में एंट्री करेगी। इसकी बुकिंग चुनिंदा डीलरशिप पर 30,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ शुरू की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में केटीएम 790 ड्यूक की कीमत 8 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। ऑस्ट्रेलियाई कंपनी की यह बाइक इंटरनेशनल मार्केट में पहले से उपलब्ध है, इसका लुक काफी शार्प और अग्रेसिव है। इसमें क्रोम वाली ट्रेलिस फ्रेम लगाई गई है जो वन-पीस एल्यूमिनियम रियर सबफ्रेम के साथ आती है, इसके इस्तेमाल से बाइक का वजन कम है। 6-स्पीड गियरबॉक्स केटीएम 790 ड्यूक में लगे हल्के पास की वजह से वजन करीब 189 किलोग्राम के आसपास हो सकता है। केटीएम 790 डयूक में 799 सीसी, ट्विन-सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 9,000 आरपीएम पर 103 एचपी का पावर और 8,000 आरपीएम पर 87 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। . मुकाबला इन बाइक से भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला यामाहा एमटी-09, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस, डुकाटी मॉन्स्टर 821, कावासाकी जेड900 और सुजुकी जीएसएक्स-R750 जैसी बाइक्स से होने वाला है।  पहले साल सिर्फ 100 यूनिट का उत्पादन इस बाइक में 4 राइडिंग मोइस मिलेंगे, जिनमें स्पोर्ट, स्ट्रीट, रेन और टैक शामिल हैं। इसके अलावा बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। केटीएम इंडिया के मुताबिक नई 790 ड्यूक को सीकेडी यूनिट के तौर पर लॉन्च करेगी, और पहले साल के लिए सिर्फ 100 यनिट का ही प्रोडक्शन किया जाएगा। बाइक में इंवर्टेड पिचफोर्क एलईडी हैडलैंप और टेललाइट लगा है और इयूक 390 जैसा टीएफटी स्क्रीन दिया गया है। पिछले हिस्से में मेनोशॉक सस्पेंशन बाइक के फ्रंट में डब्ल्यूपी-सोईयूएसडी फोर्स लगे हैं, वहीं पिछले हिस्से में मेनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग की बात करें तो अगले व्हील में जहां 300एमएम डुअल डिस्क के साथ जे जुआं क्लिपर्स दिए गए हैं, वहीं पिछला व्हील 240एमएम सिंगल डिस्क ब्रेक से लैस है।



autondtv


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...