कश्यप पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

कोरिया ओपनः सिर्फ 56 मिनट में लिय को हराकर कश्यप पहुंचे क्वार्टर फाइनल में


भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने गुरूवार को यहां मलेशिया के डेरेन लियू पर तीन गेम में जीत हासिल कर कोरिया ओपन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वर्ष 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी कश्यप ने 56 मिनट तक चले मुकाबले में डेरेन लिय को 21-17, 11-21, 2112 से मात दी। हैदराबाद के 33 साल के भारतीय का सामना डेनमार्क के जान ओ जोर्गेनसन से होगा जिनसे वह पांच साल पहले डेनमार्क ओपन में भिड़े थे। कश्यप का 2015 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदकधारी जोर्गेनसन के खिलाफ रिकार्ड 2-4 का हैडेनमार्क के 31 साल के खिलाड़ी ने आठवें वरीय इंडोनेशियाई खिलाड़ी एंथोनी सिनिसका जिनटिंग को 58 मिनट तक चले मुकाबले में 17-21, 21-16, 2113 से शिकस्त दी। रफ्तार बढ़ाकर जीता मैच कश्यप ने प्रीक्वार्टर फाइनल मैच के बारे में बात करते हुए कहा, 'दूसरे गेम के पहले हिस्से में वह काफी बढ़िया खेला। मैं जूझ रहा था और एक बार उसने बड़ी बढ़त ले ली और काफी बढ़िया शाट लगाए। स्कोर बराबर करना मुश्किल था। तीसरे मैच में मैंने रफ्तार बढ़ाई और तेज गेम खेला। मैंने उसे बडी बढत नहीं लेने दी। विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू पहले दौर में हारकर बाहर हो गई थीं जबकि साइना नेहवाल को बीमार होने के कारण हटना पड़ा था। सिंधू को शुरुआती दौर के मैच में अमेरिका के बेईवेन झांग से 7-21, 24-22, 15-21 हार मिली थी। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साइना 21-19,18-21 और 1-8 से पिछड़ रही थीं जब उन्हें बीमारी के कारण रिटायर होने के लिए बाध्य होना पड़ा। विश्व चैंपियनशिप के पुरुष एकल कांस्य पदकधारी बी साई प्रणीत भी टूर्नामेंट से शुरुआती दौर में बाहर हो गए थे। जोर्गेनसन अच्छी फार्म में जोर्गेनसन से खेलने के बारे में बात करते हुए कश्यप ने कहा, 'यह अच्छा मैच होगा। उसने जिनटिंग को हराया इसलिए वह अच्छी फार्म में है। मैं नहीं जानता कि उसने चीन ओपन क्यों नहीं खेला। यह कठिन मुकाबला होगा। देखते हैं। इस बीडब्लूएफ विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में केवल कश्यप एकमात्र भारतीय बचे हैं।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...