तीन वर्ष बाद पकड़ा गया

तीन वर्ष बाद नाबालिग का अपहरणकर्ता पकड़ा गया


कैंट पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी तीन वर्षों से अपहृत एक नाबालिग महिला को दस्तयाब कर प्रकरण के आरोप में फरार चल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंट पुलिस द्वारा आरोपी विजय कुशवाह पुत्र कोमल सिंह कुशवाह उम्र 28 साल निवासी ग्राम मुण्डा खेजरा थाना आरोन हाल पुरानी छावनी गुना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उल्लेखनीय है कि थाना कैंट क्षेत्र के नाबालिग 3 वर्ष से अपने घर से बिना बताये गायब थी, के संबंध में थाना केंट पुलिस को जानकारी मिली कि इस लड़की को विजय कुशवाह निवासी ग्राम मुण्डा खेजरा अपहरण कर अपने साथ ले गया था और जो लम्बे से अपहृता को भोपाल में रखे हुए था और जो अभी कुछ दिनों से गुना आकर पुरानी छावनी में रह रहा है। सूचना पर थाना कैंट पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर शुक्रवार को पुरानी छावनी से अपहृता को दस्तयाब कर आरोपी विजय कुशवाह को गिरफ्तार किया गया है। इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी कैंट निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, एसआई सुरेन्द्र सिंह वैस, पउनि आनंद सोनी, आरक्षक राजीव सैन, आरक्षक अशोक रघुवंशी एवं महिला आरक्षक नेहा शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...