ग्रामीणों ने खोला

गरीबा को पंचायत बनाने ग्रामीणों ने सीईओ को सौंपा ज्ञापन, ग्रामीणों ने खोला


राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के ओडिशा सीमा से लगे ग्राम गरीबा को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण सरंपच दीनाचंद मरकाम के नेतृत्व में मैनपुर जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर मुख्यकार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर दुर्जन सिंह मरकाम, रामप्रसाद, रामसिंग, कोमल सिग धुरव, फरसुराम , हाकोराम मरकाम, रहेश मरकाम, रोशन मरकाम, धनसिहं, लक्ष्मीनाथ, दलशुराम मरकाम, मानसिंग, महेश कुमार, विजय राम,सोनसाय, मनकूराम, सगाराम, घसिया राम, किशोर कुमार, खामसिंह, जयसिंग, भाई राम , बशीराम, जयदेव मरकाम, मयाराम, हेमलाल, सुन्दर, रामप्रसाद, डंडीराम, कुंवरसिहं, राधेलाल, दशरूराम, सुकनाथ सहित बंडी संख्या में ग्रामीण पहुचे थे। उन्होंने कहा कि गरीबा, महुआनाला, भाठापानी को मिलाकर अलग ग्राम पंचायत बनाया जा सकता है। ओडिसा सीमा से लगे इस गांव को अलग पंचायत का दर्जा देने पर तेजी से विकास होगा। यहां की जनसंख्या एक हजार से अधिक है।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...