चर्चित मॉडल रूचि मलिक कि एक झलक


दैनिक समाचार, दिल्ली- ग्लेमर्स व मॉडलिंग कि दुनिया में बनाई एक अलग पहचान I आज आपको चर्चित मॉडेल रूचि मलिक से अवगत कराते हैं , यूँ तो रूचि दिल्ली में रहती हैं लेकिन अपनी वेश भूषा एवं सुडोल शरीर से दिखतीं हैं हरयाणवी, इनकी खूबसूरती एवं मोहक अदा के चर्चे हरियाणा  कि गलियों में भी सुनने को मिलते हैं, रूचि को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था, अब तक रूचि कई अवार्ड जीत चुकीं हैं I हाल ही में हुए ओपेरा मिस I मिसेस  इंडिया श्लोबल २०१८ " में भी चर्चा में रहीं, इस मौके पे उनके माता पिता के साथ- साथ ओर्गेनाइजर  टीम श्री एवं शॉ जज नेहा धूपिया, देव्लिना चटर्जी, अनुज कुलश्रेस्ठ, शो डायरेक्टर पूनम गौर, गौरव कुमार, संदीप नाथ आदि ने रूचि को शुभकामनायें दीं। दैनिक समाचार टीम रूचि  के उज्जवल भविष्य कि कामना करती है।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...