एक मुलाकातः उभरती हुई मॉडल मोनिका भण्डारी के साथ ।

अपनी खूबसूरती व अदा से सभी का दिल जीत चुकी वह और कोई नहीं उभरती मॉडल मोनिका उर्फ मोना हैं। 



दैनिक समाचार, दिल्ली- ग्लेमर्स व मॉडलिंग कि दुनिया ही निराली है। आज आपको जानी मानी मॉडेल मौनिका भंडारी से अवगत कराते हैं , यूँ तो मौनिका दिल्ली में रहती हैं लेकिन इनकी खूबसूरती एवं मोहक अदा के चर्चे उत्तराखंड कि वादियों में भी सुनने को मिलते हैं, मौनिका उर्फ मौना मूल रूप से उत्तराखंड कि रहने बाली हैं। दिल्ली में रहने के बावजूद भी उत्तराखंड इनकी अदा से दिखता है। मौना को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था, अब तक मौना के नाम छोटे बड़े सेकड़ों पुरस्कार रहे हैं, हाल ही में हुए ओपेरा मिस I मिसेस  इंडिया श्लोबल २०१८ " में सेकंड नम्बर से नवाजा गया इस मौके पे उनके माता पिता के साथ- साथ ओर्गेनाइजर  टीम श्री अनुज कुलश्रेस्ठ, शो डायरेक्टर पूनम गौर, गौरव कुमार, संदीप नाथ आदि ने मौना को । शुभकामनायें दीं। दैनिक समाचार टीम भी मौना के उज्जवल भविष्य कि कामना करती है।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...