लोनी में क्षत्रियों का बोलबाला ?

विजयदशमी के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन समारोह की पुरे जोर शोर से तैयारी, माथुर वैश्य धर्मशाला बी ब्लॉक नियर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरी लोनी गाजियाबाद में आप सभी का हार्दिक स्वागत करती है जिसमें मुख्य अतिथि ह्रदय सम्राट शेर सिंह राणा, ठाकुर मदन चौहान जी एवं ठाकुर ओमपाल सिंह निडर (राष्ट्र कवि), ठाकुर विवेक सिंह राघव, आदि “राजपूत एकता समिति” आपसे विनम्र निवेदन करती है कि आप सभी शस्त्र पूजन में आकर ह्रदय सम्राट भाई शेर सिंह राणा के उच्च विचार एक बार जरूर सुनें I


 आयोजक एवं निवेदक: राजपूत एकता समिति,


अध्यक्ष ठाकुर बिजेंद्र सिंह


महासचिव टीटू भाटी


उपाध्यक्ष हरिओम राणा 


उपाध्यक्ष सोनू राणा


कोशाध्यछ सतपाल चौहान 


संरक्षक अमरीश चौहान, उदयवीर सिंह चौहान 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...