सुपौल के गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर गुंडों ने छात्राओं को मारा-पीटा, दहशत

पटना। गुंडों ने सुपौल के त्रिवेणीगंज के कस्तूरबा गांधी गल्र्स हॉस्टल में घुसकर गुंडागर्दी की है। हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को बुरे तरीके से मारा-पीटा गया है। इस दौरान घायल 34 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद गर्ल्स स्कूल में भय का माहौल है। घटना के बाद देर रात सुपौल की सांसद रंजीत रंजन घायल छात्राओं से मिलने अस्पताल पहुंचीं और हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की। गुंडे गर्ल्स स्कूल में आतंकियों की तरह घुसे। दरअसल, मामला यह था कि बदमाश लड़कियों के बारे में दीवारों पर आपत्तिजनक शब्द लिखा करते थे। इसकी स्कूल प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक छात्रा ने दीवार पर गांव के एक लड़के को लिखते देखा तो उसे फटकार लगाई। इसके बाद गांव के बदमाश लड़के गिरोहबंद हो गए। बीस से अधिक की संख्या में जमा हुए लाठी-डंडे लेकर सीधे स्कूल पर धावा बोलकर तोड़फोड़ की। बेरहमी से छात्राओं पर हमला किया। तीन दर्जन से अधिक को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...