बढ़ती तेल कीमतों से टीवी बहस के जरिए नहीं निपटा जा सकताः जेटली

कि नई दिल्ली। गैर-भाजपा शासित राज्यों के पेट्रोल- ! डीजल की कीमतों में कटौती से इनकार के बाद वित्त । मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके सहयोगी दलों पर तीखा हमला किया। जेटली ने कहा कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों की चुनौती काफी गंभीर है। इससे ट्वीट या टेलीविजन बहस के जरिये नहीं निपटा जा सकता। वित्त मंत्री ने ‘तेल की कीमतें और विपक्ष का ढोंग' शीर्षक से फेसबुक पोस्ट में लिखा कि विपक्ष के आलोचक कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का राजनीतिक फायदा उठाते हैं। अब जब तेल की कीमतें घटाई गईं तो उन्होंने मुंह घुमा लिया और तर्क दिया कि यह खराब अर्थव्यवस्था है। यूपीए-2 में मुद्रास्फीति दहाई अंक में रही। अब राहुल गांधी कीमतें घटाने को लेकर ट्वीट करते हैं। नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि । सहमति से बने समलैंगिक संबंध को अपराध के दायरे से बाहर करने के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के उस । हिस्से से वह सहमत नहीं हैं। जिसमें कहा गया है कि यौन रुझान स्वतंत्र अभिव्यक्ति का हिस्सा है। एक कार्यक्रम में जेटली ने कहा कि उन्हें लगता है कि इससे । स्कूल, छात्रावास, जेल या सेना के । मोर्चे पर समलैंगिक या बाईसेक्सुअल । गतिविधि के किसी भी स्वरूप को रोके जाने पर सवाल उठता है।



यौन रुझानों की स्वतंत्र


अभिव्यक्ति बताने पर


असहमत : वित्त मंत्री ।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...