हुनर से रोजगार का मौका सोफ़िया व टेक महिंद्रा की पहल


घरेलु हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए स्किल सेंटर खोलना एक नई पहल : इकराम रिज़वी


दैनिक समाचार, उत्तर पूर्वी दिल्ली- यमुना विहार इलाके में टेक महिंद्रा फाउंडेशन व सौफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने मिलकर घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं को प्रोफेशनल कुकिंग व फैशन डिजाइनिंग का कोर्स सिखाक  उनको अपना काम करने के लिए एक सोफ़िया टेक महिंद्रा स्मार्ट सेंटर खोला गया जिसमें मुख्य अतिथि सय्यद इकराम रिज़वी, डायरेक्टर शिक्षा MHRD भारत सरकार व चेतन कपूर COO टेक महिंद्रा फाउंडेशन विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे I


घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सबसे पहले तनाव के माहौल से निकलना अपने आप में बड़ी चुनौती है ऐसे में उनको काम  करने के लिए तैयार करने के साथ साथ उन्हें मार्किट  के हिसाब  से सब कुछ सिखाना  आसान  काम नहीं  है ऐसे मे सौफिया जैसे संस्था  इस  चुनौती को स्वीकार करती है जो अपने आप मे बड़ी बात है


अपने सम्बोधन मे इकराम रिज़वी ने कहा कि घरेलु हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए इस तरह का स्मार्ट सेंटर खोलना किसी अजूबे से कम नहीं है और टेक महिंद्रा फाउंडेशन का कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी फण्ड का बिलकुल सही इस्तेमाल किया है I उन्होंने कहा कि महिलाओं को ऐसे माहौल से निकालकर उन्हें मार्किट के हिसाब से तैयार करना बहुत ही अच्छा कदम है इस सेंटर मे सिखने वाली महिलाये सीखकर अपना बुटीक व फ़ूड वैन करना एक यूनिक आईडिया है मैं पूरी टीम को मुबारकबाद देता हूँ ये अपने मकशद मे कामयाब हो और इलाके की महिलाओं को इससे फायदा मिले I


चेतन कपूर ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हम पूरे भारत मे करीब 105 सेंटर चलाते है व हजारों की तादाद मे युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें नौकरी दिला रहे है इस सेंटर के माध्यम से देश की ऐसे महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे है जिनके लिए सरकार व समाज सोचता तो है लकिन उनको आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए कोई प्रयास नहीं करता है परन्तु टेक महिंद्रा फाउंडेशन शिक्षा, विकलांग व रोजगार पर काफी सालों से काम कर रहा है ये पहला मौका है जब किसी विशेष वर्ग की महिलाओं को स्किल प्रशिक्षण देकर उन्हें व्यवसायी बनाना एक अनूठा प्रयास है इस कोर्स को करने के बाद उन्हें अपने बुटीक व फ़ूड वैन लगाने के लिए सौफिया संस्था उनकी मदद करेगी और लगातार उन पर निगरानी रखेगी I


सौफिया के अध्यक्ष सुहैल सैफी ने बताया कि हम दिल्ली महिला आयोग के साथ पिछले कई सालों से काम करते है और हमेशा ऐसे महिलाओं को बहुत करीब से देखते है और उनकी परेशानी को समझते है लकिन साधनों के आभाव से उनकी ज्यादा मदद नहीं कर पाते थे परन्तु अब टेक महिंद्रा फाउंडेशन के सहयोग के महिलाओं को सशक्त करने मे पूरी मदद मिलेगी और यह प्रोजेक्ट एक रोल मॉडल के रूप मे कारगर साबित होगा I


इस मोके पर मुमताज सादिक मशहूर लेखक, विजेंदर राय, संजय शर्मा, सईद, सरफ़राज़, पूजा , मीना, सुनीता, पार्वती , सोभा, ऐजाज , आसिफ , दानिश अय्यूबी आदि मौजूद रहे I


दैनिक समाचार टीम भी सोफ़िया एवं टेक महिंद्रा की इस पहल का तहे दिल से अभिनन्दन करती है I





Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...