आस्ट्रेलिया को हराया इंग्लैंड ने

एशेजः आस्ट्रेलिया को हरा इंग्लैंड ने दोहराया 47 साल पुराना इतिहास, 2-2 की बराबरी पर खत्म


इंग्लैंड ने रविवार को एशेज सीरीज में 47 साल पुराना इतिहास दोहराया है। लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया 135 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। बता दें कि 1972 के बाद पहली बार दोनों टीमों के बीच सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुईइंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर मैन आफ द मैच बने और बेन स्टोक्स और स्टीव स्मिथ संयुक्त रूप से मैन आफ द सीरीज बने। इंग्लैंड की धरती पर 18 साल बाद एशेज सीरीज जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को पांचवें एवं अंतिम टेस्ट के चौथे दिन 399 का लक्ष्य मिला है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली (294) व दूसरी पारी (329) के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 225 और दूसरी पारी में 263 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम को तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट लेकर तगड़े झटके दिए हैं। इसमें स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (23) का विकेट भी शामिल हैं जिन्हें उन्होंने स्टोक्स के हाथों कैच कराया। इसके अलावा हैरिस (09), वॉर्नर (11), लाबुशेन (14) और मार्श (24) चैंपियनशिप : पहले दिन पवेलियन लौट चुके हैं। एक विकेट रूट को और दो विकेट जैक लीच को मिला है। इससे पहले मेजबान टीम चौथे दिन 329 रन पर ऑलआउट हो गई। 




dnaindia 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...