भारत में आतंक

भारत में आतंकी चांद से नहीं आते, पडोसी देश ही भेजता है


बता दें कि पाकिस्तान की ओर से कई बार इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की कोशिश की गई है। अनुमान है कि इस पर जेनेवा में 9 सितंबर से 27 सितंबर तक चलने वाले संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की 42वीं बैठक में पाकिस्तान प्रस्ताव पास करा सकता है। कश्मीर मामले में शांतिपूर्ण हल निकालने के लिए संसद ने भारत-पाकिस्तान को सीधे तौर पर वार्ता करने को कहा है। इटली के यूरोपीयन पीपुल्स पार्टी के फुलवयो मातुसाइल्लो ने कहा,पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दी हैपाकिस्तान ऐसी जगह है जहां आतंकी यूरोप में आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बनाने में सक्षम हैं। पोलैंड के यूरोपीयन कंजर्वेटिव्स एंड रिफार्मिस्ट ग्रुप के रिसजार्ड ने कहा, दुनिया में भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमें भारत के जम्मू-कश्मीर में होने वाले आतंकी घटनाओं की जांच करने की जरूरत है। ये आतंकी चांद पर से नहीं आते। वे पड़ोसी देश से आते हैं। हम भारत का समर्थन करते हैं।


केंद्र ने घाटी में लगाए हैं कुछ प्रतिबंध


हैं कुछ प्रतिबंध जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही घाटी में कुछ प्रतिबंध केंद्र सरकारने लगाए हैं। कश्मीर के कुछ स्थाई नेताओं को नजरबंद किया गया है, साथ ही घाटी में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाई गई है। 5 अगस्त के बाद से ही कश्मीर में कडे प्रतिबंध लागू हैं। हालांकि इस प्रतिबंध के बाद से ही घाटी में किसी भी तरह की हिंसा की खबरें सामने नहीं आई हैं। कश्मीर में धीरे-धीरे टेलीफोन सेवाएं शुरू की जा रही हैं, वहीं इंटरनेट सेवाएं अभी बहाल नहीं की गई हैं। विपक्ष भी घाटी में नजरबंद नेताओं का मामला उठा रहा है।


सेना ने जारी किया बैट की घसपैठ का वीडियो 


भारतीय सेना की ओर से पकिस्तानी बैट की घुसपैठ की कोशिश का एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान बैट किस तरह से हाजीपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रही है। जम्मूकश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों को लेकर पाक एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हआ है। भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तानी बैट की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना ने इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है। सेना की तरफ जारी बयान के मुताबिक, यह वीडियो 12-13 सितंबर की दरम्यानी रात का है. जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान बैट किस तरह से हाजीपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है।


अहम मंच है यूरोपीय ____यूनियन संसद बता दें कि राजनीतिक मामलों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण मंच यूरोपीयन यूनियन ने भारत द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने व इसके बाद वहां के हालात पर चर्चा की। वहीं पाकिस्तान अपनी कारस्तानी से यहां भी बाज नहीं आया। यूरोपीय यूनियन संसद के मंच पर भी समर्थन पाने में असफल रहने के बावजूद पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा, 23 अंतरराष्ट्रीय सांसदों ने कश्मीर में मानवाधिकार हनन पर अपनी चिंता दिखाई। घाटी से विशेष दर्जा हटाने के बाद बौखलाया हुआ है पाक उल्लेखनीय है कि घाटी से विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और इस बौखलाहट में वह बिना सोचे समझे भारत से कई संबंध खत्म करता जा रहा है। साथ ही कश्मीर को लेकर कई अफवाह फैलाने से नहीं चूकता। बता दें कि कश्मीर से विशेष दर्जा समाप्त क दिए जाने के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गया है। पाक ने फिर अलापा ___ कश्मीर राग पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एकबार जम्मू-कश्मीर का राग अलापा है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर इमरान खान ने कहा है कि भारत के साथ तब तक कश्मीर पर कोई बातचीत नहीं होगी,जब तक कपर्दू को हटाया नहीं जाता है। कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम सीमा पर है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...