बोर्ड परीक्षा के दौरान वेबकास्टि

बोर्ड परीक्षा के दौरान पहली बार केंद्रों की वेबकास्टि


यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के सभी केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी। इसके लिए हर जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनेगा जहां से इंटरनेट की मदद से प्रत्येक केंद्र की लाइव निगरानी की जाएगी। इससे पहले इससे पहले 2019 की परीक्षा में बोर्ड ने प्रयोग के तौर पर अलीगढ़, बुलंदशहर और प्रयागराज के कुछ केंद्रों की वेबकास्टिंग की थी। लेकिन 2020 की वेबकास्टि परीक्षा में पहली बार सभी स्कूलों की ऑनलाइन निगरानी होगी। केंद्र निर्धारण के बाद बोर्ड की ओर से ऑनलाइन निगरानी के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश सभी स्कूलों को भेजे जाएंगेसंवेदनशील और अति संवेदशनशील स्कूलों की खासतौर से निगरानी करवाने की तैयारी है। विभाग के अलावा दूसरे विभाग के अफसरों को भी कंटोल रूम की जिम्मेदारी देने की चर्चा चल रही है ताकि नकल करवाने । के लिए किसी तरह के गठजोड़ की । आशंका को खत्म किया जा सके।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...