क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 पुलिस ने असली नोटों के बदले नकली नोट देने वाले चार आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह दो हजार रुपये के असली नोट के बदले छह हजार रुपये के नकली नोट देते थे। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से 14.94 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। 22 सितंबर की देर रात को क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 निरीक्षक जितेंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि सेक्टर-66 रोड स्थित सामुदायिक केंद्र के गेट के नजदीक दो गाड़ियों में सवार युवकों द्वारा दो हजार रुपयों के असली नोट के बदले छह हजार रुपये के नकली नोट दिए जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर वहां भेजा। बताए गए स्थान पर जब पुलिस नकली ग्राहक के साथ पहुंची तो वहां दो गाड़ियां (बोलेरो व आई-20) दिखीं। उसी समय ग्राहक बने पुलिस के जवान ने दो हजार रुपये का एक असली नोट बदलने के लिए गाड़ी में बैठे युवकों को दिया। उन युवकों ने असली नोट के बदले उसे दो-दो हजार रुपये के तीन नोट दे दिए। योजनानुसार नजदीक खड़ी पुलिस टीम ने आई- 20 गाड़ी में बैठे चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया मगर बोलेरो गाड़ी में सवार युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। जिन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान जिला पलवल गांव गोपुर निवासी रफीक (54), नूंह के गांव शिकारपुर निवासी जाहुल (32), नूंह के गांव घासेड़ा निवासी मोहम्मद हासिम (34) व नूंह के गांव महातीगांव निवासी मुबारिक (32) के रूप में की गई है। इन सभी के खिलाफ सेक्टर-65 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों से पता चला है कि जिस फॉर्म हाउस के सामने खड़े होकर वह असली नोटों के बदले नकली नोट बदल रहे थे, वह उम्मा त्यागी का है। आरोपी रफीक उम्मा त्यागी का ड्राइवर है। रफीक ने उम्मा त्यागी को राकेश नाम के एक साथी से मिलवाया था। रफीक के साथी राकेश द्वारा इन्हें नकली नोट उपलब्ध कराए थे जिन्हें ये असली दो हजार के नोट के बदले छह हजार रुपयों के नकली नोट में बदलने का काम कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि आरोपितों के अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है।
Featured Post
जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...

-
इन आठ वजह से हुई मौत तो टर्म प्लान में नहीं मिलेगा मुआवजा प जानते हैं कि टर्म प्लान में मुआवजे का दावा करने के लिए जरूरी है कि पॉलिसी खरीदन...
-
चिन्मयानंद मामले में 43 और वीडियो सौंपे स्वामी चिन्मयानंद की मुसीबतें हर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। दुराचार का आरोप लगाने वाली एलएलएम छात्रा ...
-
पाक से नहीं लेकिन 'टेररिस्तानसे बात करने में है समस्या विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से नहीं, लेकिन उसे 'टेररि...
-
जल त्यागने के बाद नशे के खिलाफ अनुरूप धरने पर बैठे प्रवीन की तबीयत बिगड़ी नशे के विरुद्ध अनशन कर रहे तथा नशा पीड़ितों के लिए विशेष जोन घोषि...
-
भाजपा के पक्ष में एकतरफा लहर : अभिमन्यु प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों के चलते पूरे राज...