चैंपियनशिप में नौवां स्वर्ण

भारत को एशियाई आयु वर्ग चैंपियनशिप में नौवां स्वर्ण


श्रीहरि नटराज, सजन प्रकाश, लिकिथ एसपी और वीरधवल खाड़े की भारत की चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले टीम ने बुधवार को यहां 10वीं एशियाई आयु वर्ग तैराकी चैंपियनशिप में भारत के लिए नौवां स्वर्ण पदक जीता। भारतीय टीम ने - पादुकोण-द्रविड़ सेंटर आफ पादुकोण-द्रविड़ सेंटर आफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में तीन मिनट 46.49 सेकेंड के समय के साथ थाईलैंड (तीन मिनट 48.89 सेकेंड) और हांगकांग (तीन मिनट 53.99) की टीमों को पछाड़ा। भारत ने थाईलैंड और हांगकांग की टीमों की चुनौती का डटकर सामना किया। श्रीहरि ने बैकस्ट्रोक में 56 . 55 सेकेंड के समय के साथ भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने हांगकांग के लाउ शियु युइ (57.72 सेकेंड) और थाईलैंड के कासिपत चोगराथिन (58.41 सेकेंड को पीछे छोड़ा)। दूसरे नंबर पर बटरफ्लाई स्पर्धा के लिए प्रकाश उतरे जिन्होंने 54.50 सेकेंड के साथ भारत की बढ़त बरकरार रखी। थाईलैंड के बरकरार रखी। थाईलैंड के नवाफत वोंगचेरोन ने 54 .50 सेंकेंड जबकि हांगकांग के च्यंग याउ मिंग ने 56.60 सेकेंड का समय लिया। लिकिथ ने ब्रेस्टस्ट्रोक में एक मिनट 2.47 सेकेंड के सर्वश्रेष्ठ समय के साथ भारत की बढ़त को मजबूत किया जबकि थाईलैंड के नतामोंग केतिन ने एक मिनट 3.69 सेकेंड जबकि हांगकांग के एनजी यान किम ने एक मिनट 5.82 सेकेंड का समय लिया। खाड़े ने इसके बाद 53.00 सेकेंड के समय के साथ भारत का स्वर्ण पदक सुनिश्चित किया। थाईलैंड के तारित थोंगचुमसिन ने 52.29 सेकेंड जबकि हांगकांग के फंग चंग हो ने 53.85 सेकेंड का समय लिया। 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...