चली कैंची

46 लाख के नाम पर गटक रहे थे पेंशन, चली कैंची


 हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु नेने बताया कि प्रदेश के अंदर विभिन्न योजनाओं में सामाजिक पेंशन के नाम पर फर्जीवाड़ा कर बड़ी संख्या में पेंशन हड़पी जा रही थी। इस फर्जीवाड़े पर रोक लगाकर पात्र और गरीब लोगों को उनका हक देने के लिए सीधे बैंकों में जा रही पेंशन। हरियाणा के वित्त मंत्री ने बताया कि काफी लंबे समय से राज्य में अस्थायी और स्थाई कर्मियों के वेतन को लेकर कर्मचारियों द्वारा कुछ मांगे की जा रही थी। इस संबंध में बनाई गई माधवन कमेटी की ओर से काफी सिफारिशें की गई थी। माधवन कमेटी की रिपोर्ट को लेकर राज्य सरकार ने गंभीरता से काम किया और स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों को वेतन विसंगतियां दूर कर उनके वेतन मानदेय में वृद्धि की है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...