ड्रोन उड़ाने वाले रिहा

राष्ट्रपति भवन के ऊपर ड्रोन उड़ाने वाले रिहा 


राष्ट्रपति भवन के ऊपरनो फ्लाइंग जोन में शनिवार शाम ड्रोन उड़ाने के आरोप में हिरासत में लिए गए अमेरिकी मूल के पिता-पुत्र को घंटों तक चली पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने ड्रोन भी जब्त कर लिया है। नई दिल्ली जिले के डीसीपी ने बताया कि दोनों से दिल्ली पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया इकाइयों ने पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें यह मालूम नहीं था कि इस इलाके में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है। यह साफ हो जाने पर कि इनका इरादा राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में सेंध लगाना नहीं था तो इन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि पिता-पुत्र को आगे भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। चूंकि यह मामला बेहद संवेदनशील माने जाने वाले राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए दिल्ली पुलिस दोनों के नाम का खुलासा करने से बच रही है। पुलिस ने मामले में डीडी एंट्री कीः मामले की जांच कर रही नई दिल्ली जिले की पुलिस ने साउथ एवेन्यू में घटना वाली रात ही डेली डायरी (डीडी) में पूरे घटनाक्रम को दर्ज कर लिया था, ताकि कानूनी कार्रवाई करने की नौबत आने पर इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सके। पुलिस दोनों से दोबारा भी पूछताछ कर सकती है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...