गाड़ियां दिल्ली से बाहर की

सबसे ज़्यादा जुर्माने वाली 50 फीसदी से ज़्यादा गाड़ियां दिल्ली से बाहर की : डिपार्टमेंट


. नई दिल्ली : मोटर वीकल एक्ट में संशोधन के बाद ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की एनफोर्समेंट टीमों ने क्षमता से कई गुना ज्यादा माल ले जानेवाले ट्रकों और लाइट गुड्स वीकल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने अब तक जो टॉप 20 चालान किए हैं, उनमें राजस्थान के दो ट्रकों के खिलाफ की गई कार्रवाई शामिल है। सबसे ज्यादा जुर्माने की लिस्ट में 50 फीसदी से ज्यादा गाड़ियां दिल्ली से बाहर की हैं। राजस्थान नंबर के एक ट्रक पर 1.41 लाख और दूसरे ट्रक पर 1.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इन दोनों ट्रकों के मालिकों ने कोर्ट में जुर्माना भर दिया है और ट्रक को छुड़ा लिया गया है। दोनों ट्रकों के खिलाफ 9 सितंबर को कार्रवाई की गई थी। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में जहां दिल्ली से बाहर की गाड़ी पर 1.41 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है, वहीं दिल्ली नंबर के लाइट गुड्स वीकल पर 6 सितंबर को 80.000 रुपये का जर्माना किया गया है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की पिछले 11 दिनों की कार्रवाई में दिल्ली नंबर की गाड़ी पर यह सबसे ज्यादा जाना है। टॉप 20 की लिस्ट में दिल्ली नंबर के ही लाइट गुड्स वीकल पर 7 सितंबर को 53,940 रुपये का चालान किया गया था। दिल्ली नंबर की ऑटो-टैक्सी पर भी कार्रवाई की गई है। नियमों का उल्लंघन करने पर 5 ऑटो को जब्त कर 30 से 32 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मध्यप्रदेश की एक गाड़ी पर 51,500 का जुर्माना किया गया है। हरियाणा नंबर की 7 गाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया गया है। हरियाणा नंबर की गाड़ियों पर 40,000 से लेकर 51,000 तक का जुर्माना लगाया गया है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...