इंदामटा में विश्वकर्मा पूजा

राजनांदगांव। आईबी ग्रुप चालक एवं परिचालक संघ द्वारा इंदामरा पार्किंग स्थल में विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विधिविधान से स्थापित की गई। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में चालक एवं परिचालक मौजूद थे। वाहन चालक-परिचालक संघ के अध्यक्ष परमेश्वर खुटारे ने बताया कि 5 सितंबर को दोपहर 6 बजे भगवान विश्वकर्माजी की प्रतिमा स्थापना कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान धार्मिक आयोजन भी संपन्न हुए। 5 सितंबर को दोपहर हवन-पूजन पश्चात भगवान विश्वकर्माजी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में चालक/परिचालक संघ के सदस्य एवं पदाधिकारी डीजे की धुन पर थिरकते रहे। तत्पश्चात् भगवान विश्वकर्माजी की प्रतिमा भानपुरी स्थित नदी में विसर्जित किया गया। शोभायात्रा में संघ के शाजिद खान, सचिन सोनवानी, रमेश्वर यादव सहित चालक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल हुए।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...