जारी होगी नामांकन प्रक्रिया

27 को अधिसूचना के बाद जारी होगी नामांकन प्रक्रिया 


करनाल। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला करनाल की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के लिए 27 सितम्बर को अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रत्याशी 4 अक्तूबर तक नामांकन कर सकेगें। पांच अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उम्मीदवार 7 अक्तूबर दोपहर बाद 3 बजे तक अपने नामांकन वापिस ले सकेगें। इस दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएगें। 21 अक्तूबर को मतदान होगा और 24 अक्तूबर को चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगेउन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान मीडिया एवं पेड न्यूज के लिए जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी का गठन किया गया है जोकि पेड न्यूज पर निगरानी रखेगी और सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगीहिदायतों के अनुसार प्रत्याशी अधिकतम 28 लाख रुपये तक की राशि ही चुनाव पर खर्च कर सकता है। उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक संस्थाओं का प्रयोग नहीं कर सकता।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...