जनसुनवाई में दिये गये आवेदनों पर नौगा एसडीएम नहीं करते कार्यवाही, लोजपा ने लगाये आरोप

छतरपुर। लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल अनुरागी ने कलेक्टर को जनसुनवाई में दिये गये शिकायती आवेदन में आरोप लगाया है कि नौगांव एसडीएम के द्वारा जनसुनवाई के आवेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। बताया गया है कि 13 अगस्त को ग्राम गरोली तहसील नौगांव में धर्मस्व विभाग की सूची में सम्मिलित श्री जगदीश स्वामी जी मंदिर की 365 बीघा शासकीय जमीन पर रविन्द्र सिंह पिता रघुराज सिंह के द्वारा वर्ष 1994.95 से बगैर किसी प्रशासकीय आदेश के शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर कृषि भूमि पर काबिज है। इसकी शिकायत एसडीएम नौगांव के यहां की गई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...