कोहली पर लटकी 'निलंबन

कोहली पर लटकी 'निलंबन' की तलवार, लग सकता है प्रतिबंध


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अब अगले चार महीने क्रिकेट के मैदान पर संयम बरतने की जरूरत हैदरअअसल उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ से मैच के दौरान दुर्व्यवहार करने के लिए चेतावनी दी गई है। यह चेतावनी उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच के लिए दिया गया है। इतना ही नहीं आईसीसी ने कोहली के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया है दरअअसल पूरी घटना तीसरे टी-20 मैच से जुड़ी है. जब कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान वह रन लेने दौड़े तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी सीमर ब्यूरॉन हेड्रिक्स से अपना कंधा जानबूझकर टकराया। इस पर अंपायर ने चेतावनी दी और उनके खाते में एक 'डिमैरिट अंक जोड़ा गया। कोहली को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 के तथा अनुच्छेद 2.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। क्या हो सकती है कार्रवाई तीन डिमैरिट प्वाइंट्स पहले ही कोहली को मिल चुका है ऐसे में अगर उन्हें एक और डिमैरिट्स प्वाइंटस मिलता है तो उन्हें एक टेस्ट या दो वनडे और टी-20 के लिए प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है। आईसीसी के नियम के मुताबिक 24 महीने के अंदर अगर किसी खिलाड़ी को चार या उससे अधिक डिमैरिट प्वाइंट्स मिलते हैं तो उन्हें निलंबन झेलना पड़ता है।  इस अनच्छेद में कहा गया है कि कोई भी खिलाडी अगर अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहा है और इस दौरान वह किसी भी तरह से किसी भी खिलाड़ी, स्टॉफ मेंबर, अंपायर या किसी अन्य व्यक्ति चाहे वह दर्शकही क्यों न हो, उसके साथ अनुचित शारीरिक संपर्क करता है तो उसे दोषी पाया जाएगा। कोहली को तीसरा 'डिमैरिट' प्वाइट्स सितंबर 2016 में संशोधित संहिता लागू होने के बाद यह तीसरा मौका है जब विराट कोहली को डिमैरिट अंक मिला है। इससे पहले 15 जनवरी 2018 को उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही एक डिमैरिट प्वाइंट और अफगानिस्तान के खिलाफ 22 जून 2019 को विश्व कप मैच के दौरान भी एक अन्य डिमैरिट अंक मिला था।



indiatoday 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...