कोयले की आपूर्ति

कोयले की आपूर्ति में तत्काल सधार करे


जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से बृहस्पतिवार को मांग की कि राज्य की ऊर्जा जरूरतों के मद्देनजर कोयले की तत्काल पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री के अनुसार कोयले की आपूर्ति में तत्काल सुधार नहीं होने की स्थिति में राज्य की कई विद्युत इकाइयों में उत्पादन प्रभावित होने से बिजली संकट पैदा हो सकता है। गहलोत ने इस बारे में केन्द्रीय कोयला तथा खान मंत्री प्रहलाद जोशी और केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि प्रदेश की जरूरत के अनुसार साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स (एसईसीएल) से 129.24 लाख टन तथा नॉर्दर्न कोल फील्ड्स (एनसीएल) से 41.50 लाख टन कोयला राज्य को आवंटित किया गया है लेकिन कोल इंडिया लि. द्वारा जरूरत के मुकाबले काफी कम कोयले की आपूर्ति की जा रही है। एसईसीएल से मात्र 47 प्रतिशत तथा एनसीएल से केवल 69 प्रतिशत ही आपूर्ति हो पा रही है। गहलोत ने कहा कि ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के कारण कोयला आपूर्ति की स्थिति और भी गंभीर हो गई है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...