लाडवा में नव कुंडीय महायज्ञ शुरू

महायज्ञ शुरू लाडवा। नवरात्र के पावन अवसर पर अखंड हनुमान गौशाला मथाना चौकी में रविवार को नव कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ का शुभारंभ गोशाला के संचालक स्वामी सत्यानंद व मुख्य यजमानों द्वारा हवन में आहुतियां डालकर किया गया। यज्ञ से पूर्व गोशाला के विद्वान पंडित द्वारा गौ पूजन करवाई गईइस अवसर पर यज्ञ में शामिल श्रद्धालुओं को प्रवचन करते हुए स्वामी सत्यानंद ने कहा कि कन्या दान के बाद गौ दान सबसे बड़ा दान माना गया है। आज कुछ स्वार्थी लोगों की वजह से गायों की बेकद्री हो रही है। गायों को सड़कों पर छोड़कर यह लोग पाप के भागीदार बने हए हैं। उन्होंने कहा कि दान देने से धन में कोई कमी नहीं आती है। गौ दान कर पुण्य के भागीदार बने। नव कुंडीय महायज्ञ हर रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 11 बजे तक गौशाला में होगा।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...