मार्केट में अतिक्रमण

राजगुरु मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहंची निगम की टीम


राजगुरु मार्केट में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने को लेकर -दकानदारों से दुकानदारों से अतिक्रमण आग्रह किया। मार्केट हटाने का में किया आग्रह, शुक्रवार से आज से अतिक्रमण चलेगा ह टा ओ अभियान अ भि या न - आरंभ किया जाएगा। निगम की टीम दोपहर बाद मार्केट पहुंची और दुकानों के बाहर सड़कों पर रखे गए सामान को हटवाया। निगम की टीम द्वारा राजगुरु मार्केट के अतिरिक्त रेलवे रोड, गुलाब सिंह चौक पर भी सड़कों पर सामान रखने वालों को ___यहां से सामान हटवाया गया और चेतावनी दी गई है कि शुक्रवार से टीम अभियान चलाएगी। निगम की टीम के रेलवे रोड व मार्केट में आने के चलते यहां रेहडी फेरी लगाने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम जब तक मार्केट में मौजूद रही सड़कों से दुकानदारों ने अपना सामान हटा लिया। त बरामदे खाली करवाना चुनौती राजगुरु मार्केट में फेस्टिवल सीजन आते ही निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाने के प्रयास में जुट जाता है। ता! मार्केट में सड़कों के अलावा दुकानों के आगे बने बरामदों में पूरी तरह से अतिक्रमण है। राजगुरु मार्केट, रेलवे रोड तथा गुलाब सिंह चौक पर अतिक्रमण हटाया गया है। टुकानदारों से अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया है, शुक्रवार से अभियान पलगा। -राजेश कुमार, एसआई, नगर निगम इसके चलते यहां पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कत होती है। मार्केट में सड़कों पर सैंट्रल पार्किंग बना दी गई है। इसके चलते पैदल चलने वालों को जगह नहीं मिल पाती। , 31 बेसहारा नंदी पकड़े नगर निगम की टीम ने शहर से 31 बेसहारा नंदी पकड़े। पकड़े गए नंदी नंदीशाला में भेज दिए गए हैं। निगम की टीम द्वारा 8 अगस्त से शहर में बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया गया है। अब तक 2300 से ज्यादा पशुओं को पकड़कर गो अभ्यारण्य में भेजा जा चुका है। टीम द्वारा शहर में लगातार अभियान जारी है।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...