'मेड इन चाइना' का सॉन्ग रिलीज

का सॉन्ग मुंबई। राजकुमार राव और मौनी रॉय के फैन्स पिछले काफी समय से उनकी आने वाली फिल्म 'मेड इन चाइना' के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के रिलीज होने में अभी वक्त है लेकिन इसके ट्रेलर के बाद इसका पहला सॉन्ग दिया गया है। गाने में फिल्म के लीड पेयर ने पूरा रंग जमा दिया है। इस डान्स सॉन्ग को नेहा कक्कड़ और दर्शन रावल ने अपनी आवाज दी स्वर कोकिला है। गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है जबकि इसे निरेन भट्ट और जिगर सरिया ने लिखा है। मिखिल मुसाले के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को दिनेश विजान ने प्रड्यूस किया है। 'मेड इन चाइना' एक गुजरती बिजनसमैन रघु मेहता की कहानी है जो अपने बिजनस के लिए चीन चला जाता है और इसके बाद उसकी लाइफ बदल जाती है।



indiatoday


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...