नेहा संग ब्रेकअप पर बोले हिमांशु

मुंबई। सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली 9 महीने पहले अलग हो गए। दोनों का ब्रेकअप काफी सुर्खियों में रहा। ब्रेकअप के बाद नेहा डिप्रेशन में भी चली गई थी। अब हिमांश कोहली ने नेहा संग ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है। हिमांशु ने कहा- 'जो होना था वो हो गया है। मैं उसे बदल नहीं सकता। मैं अभी भी रिस्पेक्ट करता हूं और उनके अच्छे की कामना करता हूं।' 'बुरे वक्त में भी हम दोनों ने एक-दूसरे की इज्जत करना कम नहीं किया। वो शानदार आर्टिस्ट हैं और बेहतरीन इंसान हैं। मेरी बस यही इच्छा है कि जिंदगी में वो जो भी चाहती हैं वो उन्हें मिले। अच्छी सेहत और खुशियां उनकी झोली में रहे।' बता दें कि नेहा और हिमांश ने रियलिटी शो में अपने रिलेशन की घोषणा की थी। लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए थे। नेहा ने पब्लिकली अपने ब्रेकअप के बारे में बताया था।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...