रिलेशन में है जैकी की बेटी कृष्णा

मुंबई। टाइगर श्रॉफ की छोटी बहन और जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ फिलहाल बॉलीवुड पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही हैं। बल्कि कृष्णा तो बास्केटबॉल प्लेयर एबन हयंस के साथ अपने रिश्ते पर ध्यान दे रही हैं। हाल ही में कृष्णा ने खुलकर अपने रिश्ते की पूरी कहानी बताई। उन्होंने बताया, 'हमारी मुलाकात सोबो हाउस में हुई थी। मैं उनके एक दोस्त को जानती थी और हम एक दूसरे से मिलने गए थे। उनके बाद उस दोस्त ने एबन को भी वहां बुला लिया। आखिरकार एबन से बात की। हमने बास्केटबॉल के बारे में बात की, क्योंकि हम दोनों को वो पसंद था।' कृष्णा, एबन को चाहती हैं और उनके बारे में अपनी फीलिंग्स को शेयर करने में कभी पीछे नहीं हटतीं। सोशल मीडिया इस बात का गवाह है कि ये दोनों ही दुनिया के सामने एक-दूसरे के लिए प्यार जताने से पीछे नहीं हटते हैं।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...