मुकेश लगातार आठवें साल अमीर

मुकेश लगातार आठवें साल अमीर भारतीयों की सची में शीर्ष पर


रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार आठवें साल सबसे अमीर भारतीयों की सूची में सबसे शीर्ष पर रहे हैं। उनकी कुल निवल संपत्ति 3,80,700 करोड़ रुपए आंकी गई है। आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची के अनुसार लंदन स्थित एसपी हिंदुजा एवं उनका परिवार 1,86,500 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। विप्रो के अजीम प्रेमजी अमीर भारतीयों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे हैं। उनकी कुल संपत्ति 1,17,100 करोड़ रुपए रही है। जीडीपी के बराबर रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के शीर्ष 25 अमीरों की कुल संपत्ति का मुल्य भारत के सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी) के दस प्रतिशत के बराबर । वहीं 1,000 करोडरुपए से अधिक की संपत्ति रखने वाले 953 अमीरों की कुल संपत्तियां देश के जीडीपी के 27 प्रतिशत के बराबर हैं। मित्तल चौथे और अडानी 5वें स्थान पर भारतीय अमीरों की सूची में आर्सेलरमित्तल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मी निवास मित्तल 1,07,300 करोड़ रुपए की संपति के साथ चौथे और 94,500 करोड़ रुपए की धन संपदा के साथ गौतम अडाणी पांचवें स्थान पर रहे हैं। उदय कोटक छठवें स्थान पर शीर्ष दस अमीर भारतीयों में 94,100 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ उदय कोटक छठे,88,800 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ साइरस एस पूनावाला सातवें, 76,800 करोड़ रुपए के साथ साइरस पल्लोनजी मिस्त्री आठवें, 76,800 करोड़ रुपए की संपति के साथ शापोरजी पल्लोनजी नौवें स्थान पर रहे। 71,500 करोड़ रुपए के साथ दिलीप सांघवी दसवें स्थान पर रहे हैं। आईआईएफएल वेल्थ हुरुन की सूची के अनुसार इस साल अमीरों की कुल संपत्ति में सामूहिक रूपसे दो प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हालांकि, औसत संपत्ति वृद्धि 11 प्रतिशत घटी है। 344 अमीरों की संपत्ति घटी सूची में शामिल 344 अमीरों की संपति इस साल घटी है। वहीं 112 अमीर ऐसे रहे हैं जो 1,000 करोड़ रुपए के स्तर से पीछे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार 246 यानी 26 प्रतिशत अमीर भारतीय मुंबई में रहते हैं।



indiatoday


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...