पाकिस्तानियों को चेतावनी

इमरान ने कश्मीर पर दी पाकिस्तानियों को चेतावनी


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को पाकिस्तानियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि भावना में बहकर नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश ना करें। पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि ऐसी किसी भी कोशिश से कश्मीरियों के संघर्ष पर बुरा असर पड़ेगा। पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर इंटीग्रेटेड ट्रेड मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन करने पहुंचे इमरान खान ने कहा कि वह हर अंतरराष्ट्रीय मंच से कश्मीर के मुद्दे को उठाना जारी रखेंगे। इमरान खान से एक पत्रकार ने कहा कि पाकिस्तानी कश्मीर को लेकर गुस्से में हैं और वहां जाकर उनके लिए लड़ना चाहते हैं। इमरान ने जवाब दिया, ऐसा करना कश्मीरियों के प्रति सबसे बड़ी दुश्मनी निभाना होगा। जिसे लगता है कि वे कश्मीरियों की लड़ाई में साथ देने के लिए सीमा पार करेंगे, वे कश्मीरियों और पाकिस्तान के सबसे बड़े दुश्मन होंगे। इमरान ने कहा कि भारतीय प्रशासन कश्मीर में दमन करने के लिए ऐसे ही किसी बहाने का इंतजार कर रहा है उन्हें एक बहाना चाहिए...अगर पाकिस्तान से कोई भी शख्स भारत लड़ने के लिए जाता है, तो इससे उन्हें वहां और अत्याचार करने का मौका मिल जाएगा। भारत कहेगा कि कश्मीरी तो हमारे साथ हैं लेकिन पाकिस्तान से दहशतगर्द आ रहे हैं।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...