पालिका पहंची मिशन ग्रीन की टीम

सीएमओ ने चलवाई हरे वृक्षों पर कुल्हाड़ी, नगर पालिका पहंची मिशन ग्रीन की टीम


हरिभूमि न्यूजए नौगांव। नगर में मिशन ग्रीन की टीम एक अभियान चलाकर नगर को हरा भरा बनाने में जुटी हुई है। पिछले दो तीन माह में नगर के मध्य सहित नगर को जोडने वाली सड़कों पर करीब 2500 से ऊपर वृक्ष लगाये गये है। लेकिन मिशन ग्रीन की टीम उस वक्त आक्रोशित हो गयी। जब वार्ड नं 6.7 के बीच पार्क में लगे हरे वृक्षों पर नगर पालिका सीएमओ ने कुल्हाड़ी चलवा दी। जिसके विरोध में मिशन ग्रीन की टीम मंगलवार को दोपहर के वक्त नारेबाजी करते हुये नगर पालिका पहुंची। नगर को हराभरा बनाने वाली मिशन ग्रीन की टीम अचानक नगर पालिका के विरोध में आ गयी और नगर पालिका के विरोध में नारेबाजी करते हुये नगर पालिका पहुंच गयी। टीम के सदस्यों का आरोप था कि नगर पालिका सीएमओ बसंत चतुवेर्दी के द्वारा हरे वृक्षों पर कुल्हाड़ी चलवायी और उनको जड़ से काटवा दिया। उसी के विरोध में समाजसेवी अभिषेक त्रिपाठी मुंडन करने के लिये बैठ गये। सिर में पानी डल गया उस्तरा चलने ही वाला था कि समाजसेविका तृप्ति कठेल भावुक हो गयी। उधर नगर पालिका सीएमओ भी मिशन ग्रीन की टीम के पास पहुंच गये और अपना पल्ला झाड़ते हुये उससे अंजान बन गये कि हरे वृक्ष की कटाई हो रही है उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जिनके द्वारा हरे वृक्ष काटे गये है उनके ऊपर कार्यवाही की जायेगी। हद तो तब हो गई जब कोई नगर पालिका के कर्मचारी बिना किसी बड़े अधिकारी के आदेश के कोई काम कर सकता हैए जब मामला हरे वृक्ष काटने का होहालांकि सीएमओ ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में अगर कहीं पर भी हरे वृक्ष की कटाई या छटाई किसी कारणवश होगी तो पहले मिशन ग्रीन की टीम को सूचना दी जायेगी। तब जाकर मिशन ग्रीन की टीम शांत हुई। इस विरोध के दौरान समाजसेवी अभिषेक त्रिपाठीए सनातन रावतए अंचल सेनए गजेन्द्र सोनकियाए अभय तिवारीए कुलदीप यादवए राजेश मिश्राए इमरान खानए सावंत दीक्षित के अलावा मिशन ग्रीन के अन्य सदस्य मौजूद थे।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...