पांच रुपये में कपड़े का थैला

नगर निगम उपलब्ध कराएगा पांच रुपये में कपड़े का थैला


करनाल। सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन कैरीबैग से शहर को मुक्त करने के लिए नगर निगम कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। इसे लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे अभियान में मंगलवार सायं निगमायुक्त निशांत कुमार यादव ने टीम के साथ एक कदम ओर आगे बढाते हए शहर के नेहरू पैलेस में बैग बैंक की शुरूआत के साथ यह भा एलान किया गया कि काइ भा भी ऐलान किया गया कि कोई भी व्यक्ति यहां से मात्र 5 रूपये के बढिया थैला खरीद सकता है। इसी नौगात रियालको निलगिरीति करनाल ईकाई के प्रधान कष्ण लाल तनेजा के नेहरू पेलैस स्थित कार्यालय में बड़ी संख्या में थैले भी रखवाए गए। हालाकिमजबूत आर रखवाए गए। हालांकि मजबूत और नए कपड़े के थैले तैयार करने में है, लेकिन पॉलीथिन कैरीबैग और निलगिरीति नाल ईकाई के प्रधान कृष्ण स्थित लोग जल्द से जल्द तौबा करें और इनके नुकसान को देखते हुए पॉलीथिन को ना कहें, इसलिए इस चलाया जा रहा है। निगमायक्त ने बताया कि नगर निगम इस अभियान में एक लाख से भी अधिक थैले बाजार म बाजार में लाएगा, इसी कड़ी में मुख्य-मुर नेहरू पैलेस के दुकानदारो को थैले निलगिरीति बताया


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...