प्रोटोकॉल तोड़ गिरा फूल उठाया

प्रोटोकॉल तोड़ गुलदस्ते का गिरा लि उठाया



स्वच्छता के प्रति देश में जागरुकता लाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ह्यूस्टन पहुंचे तो उन्होंने वहां भी कुछ ऐसा किया कि सब लोग चौंक गए। दरअसल मोदी का स्वागत करने के दौरान उन्हें फूलों का एक गुलदस्ता दिया गया, जिसमें से एक फूल नीचे गिर गया और मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद से उसे फूल का टुकड़ा उठाया'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मोदी जॉर्ज बुश अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यहां शनिवार को पहुंचे। मोदी का स्वागत करने के लिए व्यापार और अंतरराष्ट्रीय मामलों के डायरेक्टर क्रिस्टोफर ओलसन, अमेरिकी राजदूत कैनेथ जस्टर के साथ अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रंगला मौजूद थे। एक महिला अधिकारी ने प्रधानमंत्री 25 जनवरी, 2015 को गणतंत्र दिवस के विशेष मेहमान ओबामा दंपति का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे। 14 जनवरी, 2018 को इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री नेतन्याहू का स्वागत करने हवाई अड्डा पहुंचे। | 26 जनवरी, 2019 को भाषण के बाद लोगों का अभिवादन करने को सुरक्षा घेरा तोड़कर दूर तक पैदल चलते रहे। का स्वागत करते हुए उन्हें एक गुलदस्ता भेंट किया तभी फूल की डाली नीचे गिर गई। मोदी की नजरइसपरपड़ी तो उन्होंने उसे उठाकर सहयोगी को दे दिया। सोशल मीडिया में सराहनाः सोशल मीडिया पर मोदी के इस काम की तारीफ हो रही है। मोदी के इस काम से प्रभावित होकरएक यजरनेट्वीट कर कहा, एक ही दिल है मोदी जी कितनी बारजीतोगे।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...