प्याज का महत्व ?

बात सब्जी में स्वाद की हो या राजनिति की प्याज महत्वपूर्ण तो है ! 




दोस्तों मैंने चन्द पल किसान के किरदार को जिया है बड़े दुःख के साथ इस किसान की कहानी बयां कर रहां हूँ जो प्याज को पैदा तो करता है लेकिन दुर्भाग्यवश खाना तो दूर प्याज को अधिक दिनों तक अपने पास उचित उपाय न होने की स्नथिति में ख़राब होने के कारण नहीं रख सकता, सरकारी भरोसा भी प्याज को अधिक दिनों तक रखने में असफल रहा है I आप सबको याद होगा कि कई बार प्याज ने राजनिति गलियारों की तस्बीर बदली है आज बात कर रहे हैं किसान और प्याज का रिश्ता क्या है ?


आप सोचिये आधुनिक सरकारें भी  प्याज की बढती कीमतों को नहीं कम कर पा रहीं हैं, प्रतीत होता है कि विपक्ष सरकार पर सिर्फ चुनाब के समय ही प्याज को लेकर उग्र होता है I दिल्ली में चुनाब नजदीक है देखते हैं प्याज का महत्वपूर्ण प्रयोग किस को फायदा पहुंचता है ? कौनसी पार्टी कितनी प्याज फ्री या कम कीमत में बांटती है देखते हैं प्याज का राजनीतिक महत्त्व परन्तु इस किसान की कोई बात तक नहीं करता जिससे व्यापारी नाम मात्र कीमत में ही खरीद लेते हैं आखिर कौंनसी सरकार किसान को आधुनिक संसार से जोड़ेगी या मात्र चुनाबी घोषणापत्रों में किसान को फुसलाती रहेगी ?


जय जवान, जय किसान ऊंट के ऊपर लगाओ निसान, जय जवान जय किसान हाथ के ऊपर लगाओ निसान, बंद करो हमारे किसान भाइयों के साथ राजनितिक खेल, किसान और जवान का राजनितिक लाभ तकरीबन हर पार्टी ने उठाया है परन्तु न तो किसान के हित को समझा है न ही जवान की शहादत को समझा है, एक तरफ आधुनिक भारत की बात करते हो एक तरफ किसान को उसकी फसल का उचित दाम तक नहीं मिल रहा है I समय आ गया है अब किसान और जवान दोनों को ही चुनाबी घोषणापत्रों  का वहिष्कार करना होगा अन्यथा प्याज के साथ - साथ आलू, टमाटर भी देश का हाल बिगाड़ सकते हैं ?      


 



Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...