रीसेट होती है याददाश्त

हर 2 घंटे में सब भूल जाती है, रीसेट होती है याददाश्त


इलिनियोस की एक 16 साल की लड़की हर 2 घंटे में सबकुछ भूल जाती है और उसे हर दिन 11 जून 2019 लगता है। उसकी याददाश्त 11 जून में के कारण उसकी याददाश्तहरदो घंटे में रीसेट हो जाती है और उसे लगता है कि हर दिन 11 जून है। यह वही तारीख है जिस दिन उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। अपने परिवार के साथ रहने वाली रिले हॉर्नर की जिंदगी इस दुर्घटना के बाद आगे नहीं बढ़ पा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 11 जून को एक कार्यक्रम के दौरान नृत्य करते समय उनकी सिर पर किसी की लात लग गई थी, जिस कारण से उसे गंभीर चोट लगी। रिले को कुछ भी याद नहीं रहता। वह दिन भी भूल जाती है। यहां तक कि वह यह भी भूल जाती है उसने घंटों पहले क्या काम किया था। रिले ने कहा, मेरे दरवाजे पर कैलेंडर टंगी हुई है जिस पर हर दिन को अंकित किया जाता है, ताकि मैं यह जान सकूँ कि आज कौन सा दिन है। लोग मेरी स्थिति को नहीं समझते यह फिल्म की तरह है। रिले की स्थिति को 1993 की फिल्म ग्राउंडहॉग से मिलती जुलती बताई गई है। इस फिल्म में अभिनेता बिल मुर्रे और एंडी मैकडॉवेल थे। इस फिल्म में मुरेका किरदार हर दिन एकही दिन में जीता था। रिले की इस परिस्थिति को लेकर डॉक्टर भी काफी आश्चर्यचकित हैं।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...