सौरभ चीनी चैंपियन बने

सौरभ चीनी खिलाड़ी को हराकर चैंपियन बने


वियतनाम ओपन जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी सौरभ वर्मा का यह चौथा बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब है। उन्होंने पिछले साल डच ओपन, रशियन ओपन और फिर इस साल हैदराबाद ओपन खिताब जीता था। कड़े मुकाबले में रौंदा : वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज सौरभ का मुकाबला फाइनल में चीन के सुन फेई जियांग से था। दुनिया के 68वें नंबर के चीनी खिलाड़ी ने सौरभ को कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्होंने एक घंटे 12 मिनट चले मुकाबला 21-12, 17-21, 21-14 से जीत लिया। ___ अजेय बढ़त कायमः इस जीत से सौरभ ने चीनी खिलाड़ी जियांग के खिलाफ अपना अजेय प्रदर्शन भी कायम रखा। दोनों के बीच यह तीसरा मुकाबला था और सभी में सौरभ ने जीत दर्ज की। भारतीय खिलाड़ी ने जियांग को इस साल हैदराबाद ओपन और कोरिया ओपन में भी हराया था। राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ ने यहां चैंपियन बनने के सफर में जापान के कोदाई नारोका, यू इगाराशी और मिनोरू कोगा को हराया। सौरभ इस साल इससे पहले स्लोवेनियाई अंतरराष्ट्रीय खिताब भी जीत चुके हैं।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...