सीएम केजरीवाल ने कसा तंज दिल्ली में एनआरसी लागू

दिल्ली में एनआरसी लागू हुई तो तिवारी को छोड़ना पड़ेगा शहर


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि यदि यहां राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) लागू हुई तो सबसे पहले उन्हें (तिवारी को) ही शहर छोड़ना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल ___ के जवाब में यह कहा। __गौरतलब है कि उत्तर-पूर्व दिल्ली से लोकसभा सदस्य तिवारी ने अतीत में कई मौकों पर यह मांग की है कि असम की तरह दिल्ली में भी एनआरसी को लागू किया जाना चाहिए। पिछले महीने तिवारी ने कहा था कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या सहित अवैध प्रवासियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी के चलते दिल्ली में स्थिति 'खतरनाक' हो गई है क्योंकि इन लोगों को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल एनआरसी और घुसपैठियों में अंतर नहीं लगा पा रहे हैं। इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि केजरीवाल को एनआरसी का मतलब तक नहीं पता है। दशकों से दिल्ली में रह रहे पूर्वांचलियों का अपमान बताते हुये तिवारी ने कहा कि दिल्ली में अन्य राज्यों से आकर रह रहे हैं और दिल्ली के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। 



news18


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...