स्थापना दिवस पर शस्त्रमणि

स्थापना दिवस पर शस्त्रमणि पत्रिका का किया विमोचन


स्थापना दिवस जबलपुर। गुणता आश्वासन नियंत्रणालय (शस्त्र) में गुणता आश्वासन महानिदेशालय की स्थापना के 62 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर रवि भारद्वाज, नियंत्रक ने दीप प्रजवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ब्रि. भारद्वाज, कर्नल बीएसएस राव सं. नियंत्रक (एएचएसपी), एमआरवी जगदीश, सं. नियंत्रक प्रशासन द्वारा नियंत्रणालय की वार्षिक पत्रिका शस्त्रमणि का विमोचन किया गया, जिसमें नियंत्रणालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं परिवार के सदस्यों द्वारा विभिन्न विषयों पर लिखे तकनीकी, गैर तकनीकी लेख प्रकाशित किए गए। इस दौरान ले. कर्नल अजय शुक्ला, उप नियंत्रक  टीएस एण्ड एल ने महानिदेशालय गुआमनि मुख्यालय नई दिल्ली से आए डीजीक्यूए के संदेश का हिन्दी में वाचन किया। मुख्य अतिथि द्वारा  डीजीक्यूए कमेन्डेशन अवार्ड सीक्यूएडब्ल्यू कमेन्डेशन अवार्ड, कैश अवार्ड, सीक्यूए डब्ल्यू वार्षिक खेलकूद पुरस्कार प्रदान किए गए।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...