'वॉर' में टाइगर का जबरदस्त सीन

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म वॉर में वह ऋतिक रोशन के साथ फाइट करते नजर आएंगे। ऐसे में फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। चर्चा है कि फिल्म में टाइगर के एंट्री सीन को बड़े लेवल पर तैयार किया गया है और इसे बॉलीवुड का अब तक सबसे लंबा इंट्रोडक्टरी सीन बताया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'यह एक 2.30 मिनट लंबा, गंभीर हाथापाई का सीक्वेंस है, जिसे टाइगर ने एक शॉट में शूट किया है। पूरे एक्शन सीक्वेंस को एक शॉट में बिना किसी कट के शूट किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि सीन में जब टाइगर सेना के लोगों को अपने हाथों से धाराशायी करते नजर आएंगे, तब उनका गुस्सा देखने लायक होगा



indiatoday


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...