कश्मीर में आतंकवादी वारदात के बाद निगरानी और आतंकवाद निरोधक अभियान तेज

श्रीनगर जम्मू कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा बलों पर किये गए हथगोला हमले सहित आतंकी घटनाओं के बाद यहां एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने निगरानी और आतंकवादियों की तलाशी का अभियान तेज कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि घाटी में सरक्षा बलों पर किसी प्रकार के आतंकी हमले को विफल करने के लिए सक्रिय रणनीति के तहत आतंकवाद निरोधक अभियानों को तेज कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए ये अभियान पांच अगस्त से ही जारी है। इसी दिन केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापस ले लिया था। अधिकारी ने बताया, "कानून व्यवस्था के मोर्चे पर स्थिति कल मिलाकर सामान्य हो गयी है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आतंकवादी किसी प्रकार का हमला नहीं कर सकें इसके लिए आतंकवाद निरोधक अभियानों को तेज कर दिया गया है। इस अभियान के तहत महत्वपूर्ण इमारतों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इसमें श्रीनगर हवाई अड्डा और पुलिस कार्यालय भी शामिल है। अधिकारी ने बताया कि घाटी के शहर और अन्य स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बंकरों का निर्माण किया जा रहा है ताकि आतंकवादियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने से रोका जा सके। इस बीच कश्मीर में लगातार 56 वें दिन भी रविवार को सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त रहा । मुख्य बाजार और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान रविवार को बंद रहे हालांकि, कछरेहडी पटरीवालों ने साप्ताहिक बाजार के तहत सडकके किनार दुकानें लगायी थी । स्थानीय तौर पर इसे 'संडे बाजार' कहा जाता है। अधिकारियों ने बताया कि घाटी के अधिकतर हिस्सों से सरकारी वाहन सड़कों से नदारद रहे लेकिन कुछ निजी कार और अंतजिलास्तरीय कुछ यात्री कैब सड़कों पर दिखायी दीं।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...