राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक- जनहित जनता पार्टी  


दैनिक समाचार, दिल्ली- जनहित जनता पार्टी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन दिनांक १७ अप्रैल २०२२ को  हुआ जिसमें सेकड़ों कार्यकार्ताओं ने भाग लिया, पार्टी के अध्यक्ष श्री जगदीश सिकरवार ने हमारे संवाददाता अश्वनी शर्मा को दिए इंटरव्यू में कहा पार्टी के समस्त सदस्य एवं अधिकारी चुनाब आयोग कि नीतियों के चलते परेशान हैं  क्यूंकि  पिछले दो वर्ष में पार्टी कोई चुनाब नहीं लड़ सकीं  जिसमे कि उत्तर प्रदेश में पार्टी का बड़ा जनमत है I चुनाब आयोग हमारी सिर्फ जांच में लगा हुआ है और जितने भी सदस्यों की जांच हुई है सबकी लगभग सकारात्मक रिपोर्ट है उसके वाबजूद भी अन्य सदस्यों की जांच कराई जा रही है क्यूँ ? चुनाब आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौन हैं उनसे सहयोग तो मिलता है परन्तु  फिर से जांच होती है क्यूँ ? बैठक की अध्यक्षता श्री विजेंद्र सिंह ने की बैठक में उपस्थित श्री उमेश त्यागी, श्री शिव कुमार चौहान, श्री अमित वालियांन, श्री राजन राज, श्री परवेज आलम,  श्री नेम सिंह, श्री  सेंसर पाल, श्री मति इन्दु रानी, श्री मति त्रिवेणी, श्री मति कुन्नु चौहान, श्री मुकेश कुमार, श्री जगदीश सिकरवार, युवा सदस्य श्री आशिष सिशोदिया, श्री दद्दू, श्री अश्वनी शर्मा, युवा सदस्य श्री जय किशन, श्री  गौरव कुमार इत्यादि ने भी पार्कटी की सदस्यता ली और कहा दुर्भाग्यवश चुनाब आयोग में हमारा शोषण हो रहा है अगर आयोग ने जल्द कुछ सकारात्मक कार्यवाही नहीं की तो पार्टी न्याय के लिए कोर्ट जायेगी एवं सम्पूर्ण भारतवर्ष में जनमत संग्रह कराएगी I चुनाब आयोग के अधिकारी संविधान का अपमान कर रहे हैं क्यूंकि बिना किसी कारण दो वर्ष से दल को पंजीकरण और सिम्बल क्यूँ नहीं दिया I     


प्रेस रिलीज़ कार्यकारिणी बैठक जनहित जनता पार्टी

       


  

Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...