जनहित जनता पार्टी, ईस्ट ज्योति  नगर, उत्तरी पूर्वी दिल्ली कार्यालय में साप्ताहिक बैठक का आयोजन हुआ I 


आज दिनांक 8 मई, 2022 दिन रविवार  (जेजेपी) जनहित जनता पार्टी, ईस्ट ज्योति  नगर, उत्तरी पूर्वी दिल्ली कार्यालय में साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में पार्टी विस्तार एवं वार्ड से लेकर उच्चस्तरीय समितियों का गठन हो एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं निम्नलिखित  प्रकार के मुद्दों पर चर्चा हुई बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आगामी कार्यक्रम और पार्टी के उद्देश्यों पर अपने अपने विचार व्यक्त किए I  

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश सिकरवार जी ने पार्टी के मुख्य उद्देश्य में स्वास्थ्य सेवाओं, महिला सशक्तिकरण, गरीबी उन्मूलन ,रोजगार ,शिक्षा आदि पर जोर दिया बैठक की अध्यक्षता श्री मुकेश राणा जी (अध्यक्ष राजपूत सभा लोनी) द्वारा की गई बैठक में उपस्थित विभिन्न सदस्यों ने देश में जातिवाद, ऊँच नीच जैसी कुरीतियाँ तेजी से फ़ैल रही हैं व इससे किस प्रकार निजात मिल सकती है उन विषयों पर चर्चा हुईं I  

अध्यक्ष महोदय ने प्राइवेट विद्यालयों में शिक्षकों के आर्थिक शोषण का मुद्दा भी बैठक में गरमाया रहा । देश में झोला छाप डॉक्टरों के शोषण को किस प्रकार रोका जाए व् उनके अनुभव के आधार पर उन्हें मान्यता दी जाए इस विषय पर भी ज़ोर दिया गया I 


 बैठक में उपस्थित जनहित जनता पार्टी के सदस्य श्री सोनू सेंसर पाल,जी श्री उमेश त्यागी जी, श्री शिव कुमार चौहान, श्री अरुण द्विवेदी, डॉ मेघा माहेश्वरी, श्री पीके तोमर, श्री राजेंद्र, श्री भूपसिंह, श्री मति वलेश देवी, श्री अजय पाल, श्री दीपक भदौरिया, श्री जय किशन, श्री मति पूनम, श्री नेमसिंह, गौरव कुमार, के कुम्भरा, जगदीप, दीपिका भदौरिया, राजेंद्र सिंह, सुधांशु सिकरवार, श्री विजेंदर सिंह, श्री संदीप, श्री मुकेश कुमार, श्री सब्बिर हुसैन, श्री विजेंदर सिंह, श्री मनीष त्यागी, डॉक्टर राजन, श्री मति मालती देवी, श्री मति पूजा रानी, श्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा, श्री जगदीप, श्री वीरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता  दिल्ली हाई कोर्ट S. कुमार इत्यादि  सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए I 

भविष्य में बड़ी मजबूती के साथ पार्टी के प्रचार प्रसार पर सहमति बनी एवं जन आंदोलन के द्वारा सरकार की गलत नीतियों के विरोध के लिए सड़कों पर उतरने का भी आह्वान किया गया ताकि जनमानस तक जनहित जनता पार्टी के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाया जा सके अंत में अध्यक्ष महोदय ने पंचतत्व का कार्यकर्ताओं को शूत्र दिया जिससे दिल्ली में हज़ारों कार्यकर्ताओं को रातों रात पार्टी से जोडा जा सके अध्यक्ष जी ने यह भी कहा हमारा आन्दोलन भी अहिंसा वादी होगा और जन जन विकसित भारत विकसित ही पार्टी का मुख्य उद्देश्य है I  

Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...