सफाई इस्लाम धर्म का हिस्सा

नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा ने इस अभियान से मुस्लिम वर्ग को जोड़ना शुरू कर दिया है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मुस्लिम समाज के नौ प्रमुख लोगों की टीम घोषित की है। इस मौके पर उपाध्याय नेकहा कि सफाई इस्लाम धर्म का हिस्सा है। इस्लाम धर्म में साफ-सफाई को विशेष स्थान दिया गया है। लोधी रोड स्थिति इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा। जो भी सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा सरकार उसके खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करेगी। इस अवसर पर इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी ने कहा की मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र जैसे ओखला, पुरानी दिल्ली व यमुनापार के कई क्षेत्रों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां जगह-जगह कूड़ा पड़ा रहता है। संकरी गलियों में गाद व गंदे पानी का जमावड़ा है। जिसे साफ करने की जरूरत है। हालांकि इस गंदगी को साफ करना वहां के रहने वाले लोगों की भी जिम्मेदारी है। क्योंकि इस्लाम साफ-सफाई पर जोर देता है। सफाई करना हमारा धार्मिक कर्तव्य है। उन्होंने बताया की घोषित नौ लोगों की टीम अब मुस्लिम इलाकों में जाकर साफ-सफाई करेगी। लोगों को सफाई करने के लिएजागरूक करेगी। लोगों को गंदगी से होने वाली बीमारियों व परेशानियों के बारे में बताएगी। इस मौके पर नई दिल्ली क्षेत्र की सांसद मीनाक्षी लेखी, शाजिया इल्मी, विजय गुप्ता समेत अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे। जामिया हमदर्द के कुलपति डॉ.जीएन काजी, पूर्व न्यायाधीश फकरुद्दीन, इमाम जामा मस्जिद मौलाना मुहिबुल्लाह, एमडी हुडा पब्लिक स्कूल के हाजी इकराम हसन, अर्थकॉन लिमिटेड के सीएमडी शाहदाब खान, दरगाह हजरत निजामुद्दीन केट्स्य अजमल निजामी व समाजसेवी मोहम्मद असलम कुरैशी, इकरा कुरैशी तथा मुश्ताक अंसारी


 


 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...