बढ़ रहा है रोजगार "स्किल इंडिया" के साथ !

हुनर को दी “ग्रुप मीडिया” ने पहचान !!





दैनिक समाचार, पूर्वी दिल्ली – पटपड़गंज अप्पोजिट मैक्स हॉस्पिटल स्थित ग्रुप मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के “स्किल नेटवर्क” सेंटर से आज दिनांक २०/०७/२०१९ को सेकड़ों युवाओं को सर्टिफिकेट वितरित किये गए I सेंटर के स्पोक पर्सन श्री विकास नारंग एवं सेंटर के संरक्षक श्री पी.के तोमर के साथ साथ ग्रुप मीडिया के डायरेक्टर जगदीश ठाकुर इत्यादि ने युवाओं को सर्टिफिकेट देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्री विकास नारंग को इनके प्लेसमेंट एवं इच्छुक ट्रेनीस जिन्हें भविष्य में बिज़नस करना है उनको हर संभव सहायता करने की कमान सौंपी श्री नारंग एवं स्किल नेटवर्क टीम की कड़ी मेहनत के साथ साथ सेंटर के सरंक्षक श्री पी.के तोमर ने आश्वत किया कि युवाओं के भविष्य को लेकर वे काफी चिंतित हैं एवं अब तक लगभग २०% युवा उनके संरक्षण में अपने भविष्य को सुनिश्चित कर चुके हैं हमारे सम्बादाता ने तोमर साहब से पूछा इस उम्र में आप इतना परिश्रम कैसे कर पाते हैं तो श्री तोमर ने बेवाक कहा अगर मनुष्य के पास दृढ इच्छा शक्ति हो तो बड़े से बड़ा कार्य भी पलक झपकते हो जाता है तो  फिर यहाँ तो मेरे साथ बहुत अच्छी टीम है I हमारे संबाददाता ने “स्किल नेटवर्क” टीम से बात करते हुए श्री पंकज सेंटर हैड, श्री पुरुषोत्तम ट्रेनर, श्री तरुण ट्रेनर इत्यादि से पूछा कि आगे क्या करना है तो उन्होंने ने साफ़ कर दिया कि मोदी जी के उद्देश्य को ग्रुप मीडिया के नेत्रत्व में हम हर संभव पूरा करेंगे I स्किल ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनीस की उपस्थिति लगभग ७५% तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस पोर्टल पर रही जो कि टीम की सफलता का उदाहरण है I श्री तोमर ने कहा कि ग्रुप मीडिया के नेत्र्तव में आगे भी “स्किल नेटवर्क” टीम प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य करते रहेंगे I  


कौशल भारत                                         कुशल भारत                                         श्रेष्ठ भारत    


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...