लोनी में उमड़ा जन सैलाब

लोनी के यशश्वी विधायक श्री नन्द किशोर गुर्जर ने किया भाजपा कार्यकर्ताओं का पटका पहनाकर स्वागत I



दैनिक समाचार,लोनी गाजिआबाद - लेखा फार्म हाउस में सम्पन्न हुआ भव्य अभिनंदन समारोह, हजारों भाजपाई और पदाधिकारी हुए शामिल, लोनी विधायक ने कहा आम नागरिक और कार्यकर्ताओं के जनाकांक्षा के सम्मानस्वरूप खत्म किया गया है अनुच्छेद 370 और 35A


सोमवार को लोनी के लेखा फार्म हाउस में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35-A के समाप्ति की खुशी में आयोजित "कार्यकर्ता भव्य अभिनंदन समारोह"  सफलता पूर्वक समपन्न हुआ। इस दौरान केंद्रीय मंत्री एवं गाजियाबाद सांसद वीके सिंह की सुपुत्री
मृणालिनी सिंह, गाजियाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी, मुरादनगर चैयरमेन विकास तेवतिया, महामंडलेश्वर भैया जी महाराज, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष परविंदर जांगड़ा, जिपं अध्यक्ष पति पवन मावी, कई विधानसभा के विधायक सहित संगठन के पदाधिकारी, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सभी पदाधिकारीगण, विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा, लोनी एसडीएम, तहसीलदार, सीओ, तीनों थानाध्यक्ष, सभी चौकियों के स्टाफ, लोनी पालिका के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य विभागों का प्रशासनिक अमला सहित हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर किया भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं ने जताया आभार:


लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भव्य अभिनंदन समारोह में कार्यकर्ताओं को पार्टी का पटका पहनाकर सम्मान किया और स्वंय अपने हाथों प्रसाद वितरण किया। वहीं हजारों की संख्या में पहुँचे कार्यकर्ताओं ने विधायक से सम्मान एवं भव्य आयोजन के लिए आभार जताते हुए कहा कि यह लोनी के इतिहास में पहली बार हुआ है जब समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजनमानस का किसी विधायक द्वारा इतना सम्मान किया गया हो और एकता संदेश दिया गया हो।


विधायक ने कहा आम नागरिक और कार्यकर्ताओं के जनाकांक्षा के सम्मानस्वरूप खत्म किया गया अनुच्छेद 370 और 35A, जल्द पीओके भी होगा भारत का हिस्सा:


लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी का आभार जताते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम देश की अखंडता और एकता को सुनिश्चित करते हुए जम्मू एवं कश्मीर से केंद्र सरकार द्वारा हटाए गए अनुच्छेद 370 व 35-A का आभार जताने के लिए है देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी को सन्देश देने के लिए है कि पूरी लोनी इस फैसले से उत्साहित है, उनका आभार व्यक्त करती है और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। जो लोग 370 पर भाजपा की आलोचना करते थे आज वो अचंभित है कि यह कैसे हो गया?


आज हमारे विरोधी भी भगवा रंग माथे से लगा रहे हैं, भाजपाई हो रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में पीओके भी हमारा होगा और हम अखण्ड भारत के स्वप्न को भी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा करेंगे। साथ ही हम सभी आज यह संकल्प भी लें कि यूपी में जो विकास का पहिया पूरे प्रदेश सहित लोनी में प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में घुमा है उसे हमें मिलकर और जनभागीदारी से और तेज करना है।


हमारा संकल्प है कि हम लोनी को सुंदर, सुरक्षित एवं विकसित विधानसभा बनाकर दम लेंगे। वहीं कार्यक्रम में किसान मोर्चा अध्यक्ष सतपाल प्रधान, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश चौधरी, भाजयुमो अध्यक्ष सुनील निठोरा, वरिष्ठ भाजपा नेता करतार सिंह निठोरा ईश्वर मावी डॉ रंजीत, विनोद बंसल, जिला महामंत्री अनुप बैसला राजेन्द्र वाल्मीकि, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र प्रधान संजीव शर्मा पप्पू चौधरी, विनय चौधरी बेहटा, विहिप अध्यक्ष गाजियाबाद भोपाल प्रधान, बजरंग दल विभाग संयोजक नीरज मावी, भाकियू (अ) प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा, भाजपा के नगर एवं देहात के सभी मंडलअध्यक्ष, नगर पालिका के सभासद गण, ग्राम प्रधान, जिपं सदस्य, बजरंग दल, हिन्दू युवा वाहिनी, सरदार पटेल सेना, रुद्रावहिनी सेना, श्री राम सेना, मानव सेवा एवं जनकल्याण समिति, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ, राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी वेद नागर, राजपूत एकता समिति, लोनी व्यापार मंडल, लोनी स्कूल एसोसिएशन, , वैश्य एकता समिति, बघेल समाज, खटीक समाज, कश्यप समाज, जाटव समाज, वाल्मीकि समाज आदि सभी बिरादिरियों के प्रमुख नेतागण व कार्यकर्ता बंधु शामिल हुए।


वहीं कार्यक्रम के बाद विधायक समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके पुत्र नागेश गुर्जर को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी।


दैनिक समाचार टीम की तरफ से लोनी विधायक श्री नन्द किशोर गुर्जर एवं उनके पुत्र को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें 


विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...