फिट इंडिया ?

डी.डी.ए खेल परिसरों में मेम्बरशिप के नाम पर मनमानी फीस ?



दैनिक समाचार, पूर्वी दिल्ली - आम आदमी की बात करते करते अरविन्द केजरीवाल आज दिल्ली के सबसे खास आदमी बन चुके हैं, सत्ता का भोग इनसे अछूता नहीं रहा सिर्फ गोल गोल बातें करते हैं और केंद्र सरकार को कोशने में कोई कसर नहीं छोड़ते लेकिन खुद कुछ नहीं करना चाहते I


मैं आज दिल्ली के उन लाखों युवाओं की बात कहने जा रहा हूँ जिनके बल पर केंद्र में मोदी जी ने दूसरी वार भारी बहुमत से सरकार बनाई एवं दिल्ली में दो वार केजरीवाल जी को दिल्ली का मुख्य मंत्री बनाया I दिल्ली वाले सब जानकर भी अनजान बन जाते हैं क्यूंकि वो वेचारे विवश हैं आखिर कौन सही है कौन गलत है यह निश्चय नहीं कर पाते I


डी.डी.ए द्वारा चलाये जा रहे खेल परिसरों में से मैंने आज दिनांक ३१ मार्च २०१९ को पूर्वी दिल्ली खेल परिसर में जाकर मेम्बरशिप के वारे में पूछा तो सुनकर दंग रह गया, पहले तो सेक्रेटरी साहब ने कहा मेम्बरशिप अभी बंद हैं जब मैंने अपना परिचय दिया कि मैं एक पत्रकार हूँ तो महोदय ने कहा मेम्बरशिप 18000 रुपये की है जो कि लाइफटाइम है सिर्फ आपको लगभग एक वर्ष में तीन से चार हजार मेंटेनेंस चार्जेज देने होंगे और कोई एक्टिविटी करते हो तो अलग से फीस भी देनी होगी I


मैंने पूछा सेक्रेटरी साहब डिस्काउंट है कोई तो साहब ने कहा हाँ है पचास प्रतिशत लेकिन आप सरकारी नौकर हैं तो मुझे मेरे सवालों के जवाब तकरीवन मिल चुके थे I दोस्तों में केंद्र की मोदी सरकार एवं दिल्ली की केजरीवाल सरकार से पूछता हूँ एक भारत श्रेष्ठ भारत को सिर्फ सत्ता के लिए ही इस्तेमाल करते रहोगे या आम आदमी के विकास की जिम्मेवारिओं को समझोगे I


दोस्तों दिल्ली में चुनाब नजदीक हैं आप सभी अपने नजदीकी खेल परिसरों में जायें, वहां बैठे सरकारी बाबु से पूछें कि हम इस देश के नागरिक हैं या पाकिस्तान के यह दुर्व्यवहार हमारे साथ क्यूँ, क्या हमें अधिकार नहीं कि हमारे बच्चों को भी पच्चास प्रतिशत छूट हो अपने अधिकारों की लडाई आप खुद लड़िये और चुनाब का बहिस्कार करिए अगर मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार इस मुद्दे पर मौन रहे तो दोस्तों मेरा खून का आखिरी कतरा आप लोगों के लिए हैं अपनी समस्याएं मुझे बतायें मैं उन्हें सम्बंधित केंद्र एवं राज्य की सरकारों से बात कर जल्द से जल्द निपटने का काम करूँगा I


फीस की मनमानी डी.डी.ए के खेल परिसरों में नहीं चलने देंगे I हाल ही में माननीय मोदी जी ने “फिट इंडिया” कैंपेन की शुरुआत की है, मेरी मोदी जी से अपील है कि दिल्ली वालों के साथ साथ देशवाशियों को खेल परिसरों से जोड़ने के लिए कोई सरल उपाय निकालें I सरकारी कर्मचारियों से मेरा कोई विरोध नहीं लेकिन यहाँ सरकारी और गैर सरकारी की बात ही नहीं होनी चाहिए क्यूंकि विषय हमारे युवाओं का है और युवा ही हमारा भविष्य है I


अधिक जानकारी के लिए आप हमें व्हाटसैप कर सकते हैं (9971330050)


मेरी दोनों सरकारों से पुनः विनम्र विनती है कि जल्द से जल्द दिल्ली के युवाओं को पचास प्रतिशत छूट दिलवाएं दैनिक समाचार टीम आपकी आभारी रहेगी I  


 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...