10 लोगों की मौत

दो बस टकराने के बाद खाई में गिरी; 10 लोगों की मौत


दिसपुर। असम के शिवसागर जिले में सोमवार को दो बसों की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई यात्री जख्मी हो गए। टक्कर के बाद दोनों बस खाई में गिर गईं। हादसा सोमवार सुबह नेशनल हाईवे 37 पर हुआ। ____ पुलिस के मुताबिक, बस गोलाघाट से डिब्रूगढ़ जा रही थी। इसी दौरान उसकी विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बस से टक्कर हो गई। सब इंस्पेक्टर के अली ने कहा कि दोनों वाहनों से कुछ शव बरामद हुए हैं। वहीं, कुछ जख्मी यात्रियों ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। एक बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...