आभषणों की चोरी

सने घर से नकदी सहित आभषणों की चोरी


कोरबा। पाली थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर टॉवर मोहल्ले में रहने वाली एएनएम के सूने आवास से 20 हजार नगदी समेत सोने-चांदी के आभूषण को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया हैइंदिरा नगर निवासी किरण पांडेय उप स्वास्थ्य केन्द्र पोड़ी में एएनएम है। 10 सितंबर सुबह 10 बजे घर पर ताला लगाकर ड्यूटी गई थी। रात में वहीं रूक गई और अगले दिन शाम 4.30 बजे ड्यूटी से घर वापस लौटी तो दरवाजे का ताला टूटा था। घर अंदर प्रवेश करने पर सामान बिखरा था। ऑलमारी खुली थी और लॉकर को तोड़कर अज्ञात चोरों ने 20 हजार नगदी समेत सोने- चांदी के जेवरात को पार कर दिया था। एएनएम ने चोरी की रिपोर्ट पाली थाना में लिखाई। प्रार्थिया ने कुल 86 हजार का माल चोरी होना बताया है। बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी में जुट गई है


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...